- पढ़ाई बोझ न लगे, इसलिए बनाए ऐप- डॉ। धीरज मेहरोत्रा

- गूगल प्ले स्टोर पर दिए पढ़ाई से जुड़े 120 ऐप

LUCKNOW: गूगल प्ले स्टोर पर पढ़ाई से जुड़े 120 ऐप देने वाले डॉ। धीरज मेहरोत्रा ने बताया कि उनका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी व शिक्षा दी जाए। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ। धीरज भारत ने बताया कि इंटेरेस्टिंग तरीके से अगर किसी बोरिंग काम को भी किया जाये तो वो भी मजेदार हो जाता है। आज के समय में बच्चों को पढ़ाई बोझ न लगे इसलिए मैने ये ऐप बनाए। मौजूदा समय में गूगल की पहुंच ज्यादा हो गई है और ज्यादातर युवा इसका इस्तेमाल करता है। किताबों के बजाय इनको मोबाइल में ज्यादा मजा आता ह, आज का लर्नर टेक्नोसेवी है।

स्किल डेवलपमेंट करते हैं ऐप

सिक्स सिगमा इन एजूकेशन, लर्निंग टू लर्न, लर्निग वंडर फॉर एजुकेशन व यू टयूब टीचर ऐसे बहुत से ऐप डॉ। धीरज ने बनाए हैं, जो बच्चों की स्किल बढ़ाने के काम आ सकते हैं। कई ऐसे ऐप स्कूलों के माहौल, बच्चों से व्यवहार की जानकारी देते हैं। लखनऊ इंग्लिश न्यूज नाऊ ऐप लखनऊ से जुड़ी खबरों और ट्विटर में चल रहे टॉप ट्रेंड्स की जानकारी देता है।

Posted By: Inextlive