साख बचाने को सेवायोजन कार्यालय ने की पहल

विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगार हो सकेंगे लाभान्वित

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ ने बनाया प्लान

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: बेरोजगारी के इस दौर में हर किसी को नौकरी मिल जाना इतना आसान नहीं है। बेरोजगारों के लिए नौकरी से रिलेटेड इंफार्मेशन ही महत्वपूर्ण होती है। इसमें सेवायोजन कार्यालयों की भी अहम भूमिका होती है। तमाम बेरोजगार ऐसे होते हैं जिन्हें नौकरी की सूचना ही नहीं मिल पाती। ऐसे में सेवायोजन के अफसर हाईटेक ऑनलाइन व्यवस्था को अपनाने जा रहे हैं। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ ने बेरोजगारों को तकनीकी रूप से सूचना मुहैया करवाने का फैसला किया है।

पहले की व्यवस्था

पहले सेवायोजन कार्यालयों से इंप्लायमेंट से रिलेटेड इंफार्मेशन पोस्ट कार्ड द्वारा भेजी जाती थी।

उस समय सेवायोजन कार्यालयों की भूमिका काफी अहम हुआ करती थी।

विभागों अपने यहां भर्ती जाने के लिए डेटा सेवायोजन कार्यालय से ही लेते थे।

बदली व्यवस्था

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय ने योजना बनाई है कि वह खुद की वेबसाइट से रजिस्टर्ड बेरोजगारों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचना देंगे।

यह सूचना वेबसाइट www.sewayozan.up.nic.in द्वारा आटो जनरेटेड सिस्टम के थ्रू जाएगी

व्यवस्था अमल में आने के बाद बेरोजगारों को बड़ी राहत मिलेगी।

इसके लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो, मोबाइल नम्बर, ईमेल और डाक्यूमेंट की स्कैन कॉपी सबमिट करनी होगी

अब आनलाइन ही होगा रजिस्ट्रेशन

बेरोजगारों का पूरा डाटा होगा वेबसाइट पर

आटो जनरेटेड सिस्टम से लाखों बेरोजगारों को सूचना भेजना आसान हो जाएगा

फ्यूचर प्लान

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन जनपद के इंटरमीडिएट कॉलेजेस में कराएगा

इसमें स्टूडेंट्स को करियर से जुड़ी संभावनाओं के बारे में बताया जाएगा।

गाइडेंस के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे

शुरुआत 16 सितम्बर से होगी। जिसमें मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, श्री ब्रजमंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर एवं रणजीत पंडित इंटर कॉलेज नैनी के बच्चे शामिल होंगे

20 सितम्बर को मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज अटाला एवं 21 सितम्बर को चेतना ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज करेली में वर्कशाप का आयोजन होगा।

सेवायोजन निदेशालय की वेबसाइट से से रजिस्टर्ड बेरोजगारों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से जॉब वेकेंसी की सूचना दी जाएगी। इसके लिए बेरोजगारों को साइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

देवब्रत कुमार,

सेवायोजन अधिकारी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय इलाहाबाद

इलाहाबाद में सवा लाख से ज्यादा बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं। इन्हें एक साथ सूचना भेजने के लिए सिस्टम डेवलप होना क्रांतिकारी कदम होगा।

रमाशंकर

सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय इलाहाबाद

फैक्ट फाइल

1,33,419 बेरोजगार सेवायोजन कार्यालय में रजिस्टर्ड

18000 छात्र प्रतिवर्ष एयू व कालेजेस से हो रहे पासआउट

150000 स्टूडेंट्स प्रतिवर्ष यूजीएटी में करते हैं आवेदन

Posted By: Inextlive