- प्रयागराज पहुंची खुदरा व्यापार बचाओ रथ यात्रा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई खुदरा व्यापार बचाओ रथ यात्रा सोमवार को सुभाष चौराहे पर पहुंची। जहां व्यापारियों के साथ ही गल्ला एवं तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने रथ यात्रा का स्वागत किया। सुभाष चौराहे पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कहा कि ऑनलाइन व्यापार पूरे देश के खुदरा व्यापार को बर्बाद कर रहा है। जिससे करोड़ों व्यापारी सीधे तौर पर जुड़े हैं। उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि जब तक ऑनलाइन व्यापार पर लगाम नहीं लगेगा, खुदरा व्यापार बुरी तरह प्रभावित ही रहेगा।

विदेशी कंपनियां रच रही साजिश

प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारनाथ केसरवानी ने कहा कि विदेशी कंपनियां स्वदेशी व्यापार को खत्म करने की साजिश में जुटी हैं। कंपनियां ऐसे ही सक्रिय रहीं तो व्यापारी और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। खुदरा व्यापार बचाओ रथ यात्रा बैरहना से शुरू होकर सिविल लाइंस, हीवेट रोड, मुट्ठीगंज, हटिया चौराहा पहुंच कर समाप्त हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संतोष पनामा, सतीश चंद्र केसरवानी मौजूद रहे। संचालन बसंत लाल आजाद ने किया। व्यापारियों ने बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंच कर सरकार तक अपनी बात रखने का संकल्प लिया। रथ यात्रा में प्रदेश महिला अध्यक्ष शालिनी सिंह, सुशील खरबंदा, राजू मरकरी, नरेश चंद्र जायसवाल, संतोष अग्रहरि, धर्मेद्र जायसवाल, संजय अग्रहरि, राजकुमार समानी, शौकत अली, कृपाशंकर पांडेय, सुशील गुप्ता, प्रमिल केसरवानी, सानू गुप्ता, उमेश चंद्र, जोगेंद्र सिंह, शिव कुमार वैश्य, रमेश चंद्र केसरवानी आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive