कहते हैं इश्क होता नहीं बस हो जाता है. मतलब ये कि प्यार कभी प्लानिंग करके नहीं होता. ये तो बस यूं ही हो जाता है. मगर जनाब अब ऐसा नहीं है. एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के जमाने में लोग अपने प्यार को भी प्लान करने लगे है. आपको भले ताज्जुब हो मगर ये सच है. लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए न केवल अपना पार्टनर चुन रहे हैं बल्कि उनके बारे में सारी जरूरी इनफॉरमेशन भी जुटा रहे हैैं. अगर इस दौरान कोई चीज खटक गई तो लोग रिलेशनशिप को बीच में ही छोडक़र मूव ऑन करना पसंद करते हैं. हाल ही में अमेरिका में हुए सर्वे में ये बात सामने आई है. खास बात ये है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने न केवल अजनबियों के प्यार करने की बात को नई डेफिनीशन दी है बल्कि लोगों को उनकी दिलचस्पी और लाइकिंग्स के हिसाब से पार्टनर भी मुहैया करा रहा है.


क्या कहा गया है सर्वे में...वॉशिंगटन के पेव रिसर्च सेंटर में कैरी आउट की गई इस रिसर्च में कहा गया है कि अमेरिका में लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स, डेटिंग और चैटिंग ऐप्स के यूसेज में इतने मास्टर हो गए हैं कि वे इन टूल्स का इस्तेमाल अब अपना प्यार ढूंढऩे और लव में सैटिसफैक्शन हासिल करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. और तो और लोग अब इतने एडवांस्ड हो गए हैं कि वे अपने पार्टनर्स को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर न केवल ढूंढ़ते हैं, बल्कि ये देखते हैं कि उनका पार्टनर उनकी लाइकिंग के हिसाब से कितना खरा है? अगर कहीं कोई गड़बड़ी दिखती है तो लोग मूव ऑन करने में भी परहेज नहीं करते. सर्वे में 2,252 अमेरिकंस ने भाग लिया.एप्स डेटिंग का बढ़ा कांसेप्ट
सर्वे की फाइंडिंग्स काफी दिलचस्प रहीं. इस दौरान पाया गया कि फिलहाल अमेरिका में लगभग वन थर्ड लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए अपने पार्टनर की तलाश पूरी कर रहे है. 2008 के मुकाबले इस फील्ड में लगातार इजाफा होता हो रहा है और सबसे ज्यादा रैपिड स्पीड से ऐप्स के जरिए डेटिंग का कॉन्सेप्ट बढ़ रहा है. 11 परसेंट लोग अपने पार्टनर को डेट करने के पहले उसकी प्रोफाइल और अन्य जानकारियों को इन्ही वेबसाइट्स के जरिए चेक करते हैं. इनमें से लगभग 54 परसेंट ने माना कि उन्हें कई पार्टनर्स के प्रोफाइल काफी मिसलीडिंग लगे.ज्यादा एप्रोच की गईं महिलाएंइस दौरान ये भी पाया गया कि जहां महज 17 परसेंट मेंस को अनवॉन्टेड और मिसलीडिंग लोगों ने एप्रोच किया, वहीं फीमेल्स के बारे में ये आंकड़ा 40 परसेंट से ज्यादा रहा. वहीं वन थर्ड लोगों ने इस बात को माना है कि सोशल नेटवर्किंग और ऐप्स के जरिए वे अजनबियों के साथ भी डेट पर जा चुके हैं.50+ भी हो गए हैं एक्टिवसर्वे स्टडी में ये भी पाया गया है कि इस दौरान पचास साल से ज्यादा एज वाले लोग भी अब इन टू्ल्स के जरिए अपने लव पार्टनर ढूंढ रहे है. इंटरनेट पर फेसबुक, ट्वीटर, डेटिंग ऐप्स और डेटिंग वेबसाइट्स के जरिए अपनी तलाश को पूरा कर रहे है. इसस मामले में पहले की अपेक्षा 40 परसेंट की रैपिड रेट से इजाफा हो रहा है.‘दिलजले’ भी कम नहींसर्वे में दिलजलों यानि के ब्रेक अप कर चुके लोगों के बारे में भी बड़ा दिलचस्प खुलासा हुआ


है. खास बात ये है कि वो लोग जो ब्रेक अप कर चुके हैं मगर आज भी अपने पिछले पार्टनर को मिस करते हैं वो गूगल के जरिए उन्हें सर्च करते हैं. फेसबुक और ट्वीटर पर सीक्रेटली उनके प्रोफाइल देखते हैं और उनकी फोटोज और एक्टिविटीज को देखकर दिल को तसल्ली दे लेते हैं. सर्वे में भाग लेने वाले आधे से ज्यादा लोगों ने माना कि वे इन टूल्स के जरिए अपने एक्स को लगातार फॉलो करते हैं.1/10Single people now use online dating sites and apps1/3Users perform online background checks on potential dates23%Users  claim to have found love online40%Hike in the 50+ aged people seen this year who are utilising their love searches from internet.48%Admitted of searchingfor details about ex partner on Google.Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav