-यूपी बोर्ड ने 2003 से अब तक की सभी स्टूडेंट्स की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की ऑनलाइन

-सेंट्रल व स्टेट गर्वनमेंट को लेटर भेजकर नौकरियों के लिए ऑनलाइन वेरीफिकेशन की व्यवस्था

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को जॉब मिलने के बाद वेरिफिकेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यूपी बोर्ड ने 2003 से लेकर 2019 तक के सभी स्टूडेंट्स के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिया है। इससे बेनेफिट यह होगा कि किसी भी जॉब में सेलेक्शन के बाद यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन वेरिफाई हो सकेंगे।

बोर्ड ने सभी विभागों को भेजी सूचना

यूपी बोर्ड की तरफ से इस संबंध में सेंट्रल गवर्नमेंट के सभी डिपार्टमेंट के साथ ही राज्य सरकार के सभी विभाग, गैर सरकारी संस्थाओं, यूनिवर्सिटी व डिग्री कॉलेजों आदि को जानकारी दे दी गई है। इससे वह अपनी जरूरत के मुताबिक वेरीफिकेशन का प्रॉसेस ऑनलाइन पूरा कर सकेंगे। संबंधित छात्र भी अपने परीक्षा परिणाम उक्त वेबसाइट पर देख सकते हैं। यदि वेरिफिकेशन के बाद भी किसी छात्र या छात्रा का विवरण उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए अंकपत्र या प्रमाणपत्र से भिन्न मिलता है, तो उसका सत्यापन परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से कराया जा सकेगा।

Posted By: Inextlive