इंटरनेट पर अंग्रेज़ी सबसे ज़्यादा पाई जाने वाली भाषा है. लेकिन कई लोग अंग्रेज़ी बढ़िया लिख या बोल नहीं सकते हैं।


अंग्रेज़ी भाषा के स्पेलिंग से जुड़ी कई मज़ेदार उदहारण आपको (www.engrish.com) पर मिल जाएंगे।फनी और डाई (www.funnyordie.com) पर आपको ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जो अक्सर वायरल हो जाते हैं।एक बार आपने रजिस्टर कर लिया उसके बाद आप वोट कर सकते हैं कि कोई भी वीडियो उस वेबसाइट पर रहना चाहिए या उसे 'किल' कर देना चाहिए।अगर आपको कटाक्ष पसंद है तो द अनियन (www.theonion.com) आपको काफी पसंद आएगा।पिक्चर ऑफ़ वाल्स (www.picturesofwalls.com) पर ऐसी तस्वीरें मिल जाएंगी जो आप अपने फेसबुक या ट्विटर पर पोस्ट कर सकते हैं।लोग उन्हें काफी पसंद करेंगे. ये तस्वीरें या तो लोग खुद वेबसाइट को भेजते हैं या फिर उन्हें तैयार किया जाता है।परिवारों में एक दो ऐसी तस्वीरें होती हैं जिन्हें देखने से सब घबराते हैं। ये वेबसाइट (http://awkwardfamilyphotos.com) ऐसी ही तस्वीरों की खान है।
इसको देखने के बाद आपको लगेगा कि सिर्फ़ आपके पास ऐसी तस्वीरें नहीं हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh