प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 5.50 लाख लोगों ने एलपीजी कनेक्‍शन पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया है। हालांकि सरकार ने इसे उत्‍साहवर्धक नहीं बताया है क्‍योंकि यह कुल उपभोगकर्ताओं का सिर्फ 0.35 प्रति‍शत है।


5.50 लाख लोगों ने छोड़ी सब्सिडीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सब्सिडी छोड़ो आह्वान पर देशभर से करीब 5.50 लाख लोगों ने अपनी मर्जी से रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ दी है। पीएम मोदी ने बीती मार्च में आधिकारिक रूप से सब्सिडी छोड़ो अभियान शुरु किया था। पीएम मोदी ने सभी सब्सिडी प्राप्तकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि सिर्फ वही लोग सब्सिडी लें जिन्हें इसकी बहुत अधिक आवश्यकता है। इसके बाद से लोगों ने स्वेच्छिक सब्सिडी छोड़ना शुरु कर दिया। सभी सरकारी अधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों, सांसदों, विधायकों से अपील की गई थी कि वे अपने आप सब्सिडी छोड़ दें लेकिन अब तक इन वर्गों की तरफ से बड़ी पहल दिखाई नहीं दे रही है। बीजेपी सांसदों ने भी नहीं छोड़ी सब्सिडी
पेट्रोलियम मिनिस्टर ध्रमेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा मीटिंग में यह सभी तथ्य सामने आए हैं। मीटिंग में एक और बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री मोदी और पेट्रोलियम मिनिस्टर के आह्वान के बावजूद कई बीजेपी सांसदों ने भी सब्सिडी लेना बंद नहीं किया है। भारत में एलपीजी सब्सिडी प्राप्त करने वाले लोगों की कुल संख्या 15.3 करोड़ है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra