-एमएचआरडी के स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अभी तक सिर्फ 20 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे पीएम के देशव्यापी अभियान का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। लेकिन केन्द्र सरकार ने जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को बड़ा मौका दिया तो स्टूडेंट्स गर्मियों में गांव-गांव जाकर स्वच्छता की अलख जगाने की बजाय घर में रहना अधिक पसंद कर रहे हैं।

100 घंटे का है कोर्स

एमएचआरडी के इनिशिएटिव पर देशभर के हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स को स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कोर्स के तहत एक मौका दिया है। इसमें स्टूडेंट्स को 31 जुलाई तक 100 घंटे का वर्क ग्रामीण क्षेत्रों में करना है। इसमें उनके पास ऑप्शन है कि वे स्वच्छता, शौचालय, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे इश्यूज पर ग्रामीणों को अवेयर करें। इसकी रिपोर्ट, वीडियो और फोटो तैयार कर संबंधित नोडल ऑफिसर के पास जमा करें।

प्रमाण पत्र भी मिलेगा

इसके नोडल अफसर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के प्रो। एआर सिद्दकी हैं। इविवि से बमुश्किल 20 स्टूडेंट ने ही अभी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऑनलाइन पोर्टल www.sbsi.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मई है। स्टूडेंट्स के पास अब भी अवसर है कि वे इसके माध्यम से यूनिवर्सिटी, स्टेट और नेशनल लेवल तक विजेता बन सकते हैं। उन्हें पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

----------------------

कोर्स से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दु

-योजना को एमएचआरडी ने मिनिस्ट्री ऑफ ड्रिकिंग वाटर एंड सैनिटेशन के सहयोग से लांच किया है।

-यूनिवर्सिटी और कॉलेज के स्टूडेंट इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

-छात्र इसमें इंडिविजुअल या टीम बनाकर पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

-टीम में सदस्यों की संख्या 10 से अधिक नहीं हो सकती।

-किस गांव में और किस जगह जाकर काम करना है, इसका निर्धारण नोडल ऑफिसर के सहयोग से होगा।

-इंटर्नशिप के दौरान छात्र के सिक्योरिटी और सेफ्टी की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी।

-छात्र को फील्ड वर्क कंप्लीट होने के 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट करनी होगी।

-छात्र की रिपोर्ट का रिव्यू और अप्रूवल नोडल ऑफिसर को करना है।

-विजेताओं का चयन एमएचआरडी द्वारा अप्वॉइंटेड अथॉरटी द्वारा किया जाएगा।

--------------

रिवार्ड एंड रिकगनीशन

-यूनिवर्सिटी लेवल पर 30 हजार, 20 हजार एवं 10 हजार रुपए प्रमाण पत्र के साथ।

-स्टेट लेवल पर 50 हजार, 30 हजार एवं 20 हजार रुपए प्रमाण पत्र के साथ।

- नेशनल लेवल पर 02 लाख, 01 लाख एवं 50 हजार रुपए प्रमाण पत्र के साथ।

स्टूडेंट्स के पास मौका है कि वे 15 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाएं और योजना के सहभागी बनें। इससे उन्हें न केवल बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, बल्कि उनके पास विजेता बनने का अवसर भी होगा।

प्रो। एआर सिद्दीकी, नोडल ऑफिसर

Posted By: Inextlive