जब आप किसी पहली को सुलझाने में लग जाते हैं और ये आप के लिए सच में चैलेंजिंग हो तो यह घंटे दिनों और हफ्तो का समय ले लेती है। यह खास कर आप के लिए ही डिजाइन की गई है जिससे आप की क्रियेटिविटी को परखा जा सके और आप को बाक्‍स के बाहर सोचने के लिए मजबूर करे। अगर आप चैलेंज एक्‍सेप्‍ट करने में यकीन रखते हैं तो आप इसे जरूर एक्‍सेप्‍ट करना चा‍हेंगे। क्‍योंकि पूरी दुनिया में सिर्फ 3 प्रतिशत लोग ही इस पहली को सुलझा सकते हैं। तो अगर आप उन 3 प्रतशित लोगों में से एक हैं तो कोशिश करना तो लाजमी है।


ये है पहेलीसोचिए कि आप एक डॉक्‍टर हैं। आप का एक पेशेंट है जिसे ट्यूमर है और वो मरने वाला है। आप के पास एक रे गन है जो ट्यूमर को खत्‍म कर सकती है। पर किरणो की तीव्रता अगर किसी स्‍वस्‍थ कोशिका के पास से गुजरती है तो उसे नष्‍ट कर सकती है। अगर आप रे गन की तीव्रता को कम करते हैं तो ट्यूमर नष्‍ट नहीं होगा। यहां सबसे बड़ा सवाल आप के लिए यह है कि आप उस ट्यूमर को बिना किसी कोशिका को नुकसान पहुंचाए कैसे नष्‍ट करेंगे..?दिमाग खोल कर देखें
जनाब चकरा गया ना दिमाग। हम आप को पहले ही बता चुके हैं कि इस पहेली को हल करने के लिए आप को अपना दिमाग बाक्‍स से बाहर निकाल कर सोचना पड़ेगा तभी आप इसे हल कर पाएंगे। अगर फिर भी आप इसे हल नहीं कर पाते तो देखें यह वीडियो...

Posted By: Prabha Punj Mishra