भारतीय रेलवे ने रविवार की आधी रात के बाद 31 मार्च तक देश रेल सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)भारतीय रेलवे ने एक चौंकाने वाले फैसले में रविवार को देश की सभी पैसेंजर्स ट्रेनों का संचालन निलंबित करने की घोषणा की है। इसके मुताबिक, 22 मार्च की आधी रात से इंडियन रेलवे की सभी 13,523 पैसेंजर्स सेवाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। इस निलंबन में सभी सब अर्बन ट्रेन सेवाएं भी शामिल हैं। उसने कहा कि इस दौरान सिर्फ मालगाड़ियों का ही संचालन किया जाएगा। रेलवे ने कहा कि उसने यह कदम कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर उठाया है।

COVID-19 : जानलेवा कोरोना को 123 साल पुराने कानून से हराएगा भारत, जानें इस एक्ट की खूबियां

12 मुसाफिर निकले थे कोविड-19 पाॅजिटिव

शनिवार को तीन घटनाओं की रिपोर्ट में 12 मुसाफिर कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए थे। इनसे कहा गया था कि वे अलग रहें ताकि संक्रमण दूसरों में न फैले। शुक्रवार को रेलवे ने पहले ही ज्यादातर ट्रेनों का संचालन रद कर दिया था। हालांकि इस निलंबन से उन ट्रेनों के संचालन पर असर नहीं होगा जो पहले ही रवाना हो चुकी हैं। वे अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।

पीएम मोदी का सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर, जानें महामारी से संबंधित कोरोना’, ‘COVID-19’, क्वाॅरंटीन जैसे तमाम शब्दों के माने

कोंकण रेलवे और कोलकाता मेट्रो भी बंद

रेलवे ने तय किया है कि प्रीमियम ट्रेन, मेल-एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, सब अर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित हर तरह की सेवाएं 31 मार्च की आधी रात तक बंद रहेंगी। रेलवे ने कहा है कि 22 मार्च से की सुबह 4 बजे से चल रही ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

COVID-19 : कोरोना वायरस से बचने में लहसुन या एंटीबाॅयोटिक्स खाना कितना कारगर? WHO ने तोड़े इस वायरस से जुड़े तमाम मिथ, आप भी जानें

21 जून तक क्लेम कर सकेंगे रिफंड

रेल मंत्रालय ने रविवार को अपने एक बयान में कहा है कि देश में जरूरी सामानों की आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मालगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा। इसमें कहा गया है कि रद की गई ट्रेनों से प्रभावित यात्री 21 जून तक रिफंड क्लेम कर सकेंगे। रेलवे ने कहा है कि प्रभावित यात्रियों को आसानी से रिफंड मिल सके इसके लिए वह पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।

COVID-19 : खुलासा! लैब में नहीं खुद पनपा है कोरोना वायरस, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा चमगादड़ और पैंगोलिन में रहे वायरस से विकसित

आईआरसीटीसी ने भी बंद कर थी भोजन परोसने की सुविधा

भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भोजन परोसने की सेवा बंद करके पैकेज्ड फूड जैसे चिप्स, बिस्किट, चाय, काॅफी इत्यादि तक ही सीमित कर दिया था। फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचन के आसपास खाने पर रोक लगा दी है। वहां से सिर्फ खाद्य पदार्थ खरीदने की इजाजत होगी।

Coronavirus : जानें क्या है COVID-19 और क्यों पड़ा ऐसा नाम

रेल म्यूजियम और हेरिटेज गैलरी भी किए बंद

रेलवे ने सभी रेल म्यूजियम, हेरिटेज गैलरी और हेरिटेज पार्कों को 15 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। भारतीय रेलवे ने ऐसा कदम कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण की रोकथाम के मद्देनरज उठाया है। रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स में कोविड-19 पाॅजिटिव मिलने के बाद यात्रा में जोखिम को देखते हुए यह फैसला किया है ताकि सह यात्रियों में यह संक्रमण न फैले। रेलवे ने कहा है कि यात्रा न करें। आप खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।

COVID-19 Impact : बुलंदशहर में कोरोना का टूटा कहर!

देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 300 पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से रविवार तक देश में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पांचवे मरीज की महाराष्ट्र में हुई है। भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 324 पहुंच चुकी है।

COVID-19 : यूपी के एक बच्चे ने फेक वीडियो क्या डाला महाराष्ट्र में पोल्ट्री बिजनेस के फुंक गए करोड़ों, पुलिस कर रही जांच

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh