राहुल गांधी ने टीकों की 'कमी' को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमले हैं..वैक्सीन नहीं​। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि दिल्ली मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे अन्य राज्य भी कोविड-19 टीकों की कमी का सामना कर रहे हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 टीकों की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक अखबार की क्लिपिंग को साझा करते हुए कहा कि राज्य टीकों की कमी के बारे में शिकायत कर रहे हैं जबकि केंद्र पर्याप्त स्टॉक का दावा कर रहा है।राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सिर्फ जुमले, वैक्सीन नहीं। केंद्र की नई मुफ्त सार्वभौमिक टीकाकरण नीति (यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पाॅलिसी) के कार्यान्वयन के साथ देश अभी-अभी वैक्सीन की कमी के दौर से उबरा था। केंद्र के को-विन पोर्टल के अनुसार, 21 से 27 जून के बीच देश भर में औसतन 61.14 लाख वैक्सीन खुराक दी गईं।मामलों में और वृद्धि देखी जा रही है


हालांकि, 5 से 11 जुलाई के बीच, दैनिक औसत खुराक घटकर 34.32 लाख रह गई। दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे अन्य राज्य भी कोविड-19 टीकों की कमी का सामना कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में मामलों में और वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां मामलों में कमी आई है लेकिन अभी भी स्थितियां गंभीर है।

कोरोना की तीसरी लहर संभावित हैइसके साथ ही यह भी कहा कि हम सभी से अनुरोध करना चाहते हैं कोरोना की तीसरी लहर संभावित है। हम इसे मौसम के अपडेट के रूप में ले रहे हैं और इसकी गंभीरता और इससे जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 38,792 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं वायरस के कारण एक दिन में 624 मौतें भी दर्ज हुई हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी कहा कि राज्य सरकारों को निश्चिंत होने की नहीं बल्कि अलर्ट होने की जरूरत है।

Posted By: Shweta Mishra