शहर उत्तरी: बस गुब्बारे लगा दिए और सुविधाएं रहीं लगभग नदारत

ALLAHABAD: फूलपुर लोक सभा उपचुनाव के दौरान मॉडल बूथ नदारत ही दिखे। वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए प्रशासन की ओर से वोटिंग के दिन क्षेत्रों में मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं। पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान कई मॉडल बूथ बने थे, जहां की व्यवस्था से लोग खुश भी नजर आए थे। लेकिन इस बार ग्रामीण इलाके तो दूर शहरी क्षेत्र के विधानसभा में भी मॉडल पोलिंग बूथ को लोग खोजते ही रह गए। शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र के जार्जटाउन एरिया में स्थित जगत तारन ग‌र्ल्स इंटर कालेज में गुब्बारों से स्कूल के गेट को सजाया गया था। अन्य सुविधाएं नदारत दिखीं। शहर उत्तरी में कई पोलिंग बूथों पर जाकर वहां का जायजा लेने के बाद भी मॉडल बूथ नहीं दिखे। पिछली बार ब्वायज हाईस्कूल, प्रयाग महिला विद्या पीठ इंटर कालेज समेत शहर कई मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

शहर पश्चिमी: मॉडल पोलिंग बूथ नहीं बनाए गए कॉमन सेंटर

उप चुनाव के दौरान मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाने के दावे किये गये थे। लेकिन शहर पश्चिमी में लगभग सभी जगहों पर कॉमन पोलिंग सेंटर ही देखने को मिले। पब्लिक में भी इस बात को लेकर उत्साह था कि चूंकि एक ही लोकसभा सीट के लिए चुनाव हो रहा है। ऐसे में मॉडल पोलिंग बूथ ज्यादा संख्या में बनाए जा सकते हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लोगों को हमेशा की तरह कॉमन सेंटर में ही मतदान करना पड़ा। मतदाताओं की जुबान पर भी यह सवाल चढ़ा रहा।

Posted By: Inextlive