हज के मुकद्दस सफर पर जाने की चाह रखने वाले लोगों को इस बार ऑनलाइन मोड में ही अप्लीकेशन फॉर्म भरना है। इसके लिए हज कमेटी ने खास इंतजाम किए हैं।


गोरखपुर (ब्यूरो)। मुकद्दस सफर पर जाने की चाह रखने वाले लोगों को फॉर्म भरने के लिए कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिंगर टिप पर उनके लिए सभी फैसिलिटी होगी, जिससे वह फॉर्म भरने के साथ ही पेमेंट भी कर सकेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स की मेन बॉडी हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी एप ऑनलाइन है और लोग इसे मोबाइल में डाउनलोड कर फायदा उठा सकते हैं। वहीं हज कमेटी की वेबसाइट के जरिए भी फॉर्म भरे जा सकते हैं।मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन


एप को यूज करने के लिए सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। 'हज कमेटी ऑफ इंडिया' नाम से बनी इस अप्लीकेशन के जरिए हज के लिए सभी जरूरी इंफॉर्मेशन हासिल की जा सकती है। एप डाउनलोड करने के बाद इसे एक्सेस करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए अप्लीकेशन को एक्सेस किया जा सकता है।इनक्वायरी के साथ अपडेट भी

मोबाइल के लिए खास बनी इस एप की हेल्प से यूजर हज के लिए तो अप्लाई कर सकेगा ही, साथ ही हज से जुड़ी बातों को मालूम करने के लिए लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। हज कमेटी की इस एप के जरिए हज से जुड़ी इंफॉर्मेशन भी आसानी से मिल जाएगी। इतना ही नहीं इनक्वायरी के साथ ही न्यूज और अपडेट भी इस एप से आसानी से मिल जाएगी, जिससे लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।इन चीजों का एक्सेसफॉ‌र्म्सपेमेंटकवर इनक्वायरीएयर चार्टट्रेनिंगवैक्सिनेशनबैगेजेजएकोमोडेशनन्यूज एंड अपडेट्सउमराह और हज गाइडदुआक्या करें, क्या न करें?हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जहां यूजर्स फ्रेंडली एप अपडेट किया है, तो वहीं इसमें हज से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी हैं। हज के दौरान क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसके लिए अलग से एक सेक्शन बनाया गया है, जहां यूजर्स यह जान सकते हैं कि हज के दौरान उन्हें क्या-क्या करना है। खाने-पीने, सोने से लेकर वहां होने वाली सभी एक्टिवटी की अपडेट भी इस एप के जरिए लोगों को मिल जाएगी। हज कमेटी ने 34 प्वॉइंट्स के डू एंड डोंट्स शेयर किए हैं, जिसका सभी फायदा उठा सकते हैं।डेट्स टू रिमेंबरऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट - 10 अक्टूबरलास्ट डेट - 10 नवंबरपासपोर्ट इशु बिफोर - 10 नवंबर 2019पासपोर्ट वैलिड अपटू - 20 जनवरी 2021मोबाइल एप - HOCIवेबसाइट - hajcommittee.gov.inहेल्पलाइन नंबर - 022-22107070Gorakhpur@inext.co.in

Posted By: Syed Saim Rauf