टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। पिछली एक शताब्दी में न जाने कितने क्रिकेटर आए और गए। मगर पहचान सिर्फ उन्हें मिली जो कुछ खास कर गए। ऐसे ही खास दो खिलाड़ी हैं जिनके नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है।

कानपुर। कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। 30 यार्ड के मैदान में वो सबकुछ देखने को मिला, जो एक क्रिकेट फैंस को काफी एक्साइट करता है। आज हम ऐसे ही एक रोचक रिकॉर्ड की बात करेंगे, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम शतक भी दर्ज है तो पांच विकेट भी। साथ ही इन्होंने स्टंपिग भी की है। क्रिकेट में हम जिस ऑलाउंडर क्रिकेटर की बात करते हैं, तो इन दोनों ने इसे सच साबित किया।

पहले क्रिकेटर हैं न्यूजीलैंड के जॉन रीड

यह कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर न्यूजीलैंड के जॉन रीड थे। रीड कीवी टीम के बेहतरीन खिलाडिय़ों में एक रहे। मगर उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। रीड के नाम टेस्ट में शतक भी है तो पांच विकेट भी। वहीं उन्होंने एक मैच में स्टंपिग भी की। आज करीब 91 साल के हो चुके रीड ने न्यूजीलैंड के लिए 16 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 58 टेस्ट खेले जिसमें 33.28 की औसत से 3428 रन बनाए। रीड ने टेस्ट में 6 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं उनके नाम 43 कैच और एक स्टंपिंग शामिल है। अब गेंदबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो इस खिलाड़ी के नाम 85 विकेट दर्ज हैं, जिसमें पांच बार चार विकेट लेने का कारनामा किया वहीं एक बार पांच विकेट झटके।

🇳🇿 all-rounder John Reid was the first player to have scored a century, taken a five-for and effected a stumping in Test cricket.
Can you name the only player to have achieved this triple since? 🤔 pic.twitter.com/mDA4TW4s5W

— ICC (@ICC) April 15, 2020बांग्लादेश के महमूदुल्लाह ने भी किया ऐसा

न्यूजीलैंड के जॉन रीड के अलावा यह अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बांग्लादेश के महमूदुल्लाह हैं। दाएं हाथ के महमूदुल्लाह काफी सीनियर खिलाड़ी हैं। वह 13 साल से अपने देश के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हिस्सा ले रहे। इस दौरान टेस्ट में उनके नाम एक खास रिकॉर्ड है। महमूदुल्लाह ने अब तक 49 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2764 रन बनाए हैं। वहीं उनके बल्ले से 4 शतक और 16 अर्धशतक निकले। वहीं फील्डिंग में उन्होंने 38 कैच पकड़े हैं और एक स्टंपिंग की। अब गेंदबाजी की बात करें तो टेस्ट में महमूदुल्लाह ने 43 विकेट लिए हैं और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari