- टीचर्स करेंगे स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान

LUCKNOW:

लखनऊ यूनिवर्सिटी में जल्द अवर पीपुल्स डे (ओपीडी) मनाया जाएगा। इस दिन टीचर्स और स्टूडेंट्स एक साथ अपनी समस्याओं पर मंथन करेंगे। टीचर्स स्टूडेंट्स की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका हल भी सुझाएंगे। इसके एलयू एडमिनिस्ट्रेशन ने नोटिस जारी कर दिया है। सभी विभागों से शिक्षकों के एक-एक घंटे का शेड्यूल मांगा गया है। सभी विभागों के शिक्षकों से उनके समय अनुसार सूची तैयार कर 28 फरवरी तक वेबसाइट पर भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

टीचर्स सुझाएंगे हल

इस ओपीडी में हर विभाग के एक शिक्षक को हफ्ते में एक घंटा छात्रों के लिए निकालना होगा। शिक्षक का ये समय सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए ही होगा। डीन स्टूडेंट वेलफेयर पूनम टंडन ने इसे लेकर विभागों को सोमवार को पत्र जारी किया है।

कमरे के बाहर लगेगी ओपीडी तख्ती

इसके लिए सभी कमरों के बाद एक तख्ती लगाई जाएगी। इसमें टीचर को लिखना होगा कि वह किस दिन ओपीडी करेगा। पूनम टंडन ने बताया कि हर दिन अलग शिक्षक की ओपीडी होगी। जैसे ही विभागों से टीचर्स की ओपीडी की लिस्ट आएगी। ओपीडी को लांच कर दिया जाएगा।

टीचर्स को दिए गए निर्देश

- शिक्षकों को सप्ताह में एक दिन ओपीडी के लिए एक घंटे का समय निकालना होगा।

- ओपीडी शेड्यूल को विभाग के नोटिस बोर्ड के साथ एलयू की वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगा।

- विभागों के छह या उससे ज्यादा शिक्षक अपनी एक घंटे की ओपीडी का शेड्यूल जारी कर सकते हैं।

- सभी ओपीडी के शिक्षकों को इसके लिए हर हाल में अलग से एक घंटे का समय निकालना होगा।

-ओपीडी शेड्यूल की ई कॉपी को शिक्षकों को डीन फैकल्टी की वेबसाइट पर 28 फरवरी तक देना होगा।

Posted By: Inextlive