RANCHI: रांची नगर निगम में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सिटी के नालों की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बैठक हुई। जिसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खतरनाक, संवेदनशील और रिपेयरिंग योग्य नालों की पहचान कर कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी 53 वार्डो में खतरनाक नालों को तत्काल स्लैब से ढंकने की जरूरत है। जहां नाले की चौड़ाई अधिक है वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बांस से घेर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने इंजीनियरिंग सेक्शन को आदेश दिया कि हर 20 फीट पर नाले के उपर जाली लगवाए। जिससे कि लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। वहीं चौड़े नालों के उपर ढलाई भी कराने को कहा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सिटी में खतरनाक नालों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों की नींद खुली है।

5 साल की बच्ची की हुई थी मौत

नगर निगम की लापरवाही से बुधवार को एक बच्ची की जान चली गई थी। हिंदपीढ़ी के नाला रोड में ट्यूशन पढ़कर लौट रही पांच साल की फलक अख्तर खुले नाले में गिर गई थी। वहीं बारिश का बहाव इतना तेज था कि बच्ची छह किलोमीटर तक बहती हुई चुटिया शमशान घाट के पास पहुंच गई थी। वहीं गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

Posted By: Inextlive