RANCHI: रांची नगर निगम की लापरवाही के कारण हिंदपीढ़ी के फलक की नाले में डूबने से मौत के बाद भी रांची नगर निगम की नींद नहीं खुली है। सिटी में कई जगह खुले नाले अब भी हादसों को दावत दे रहे हैं। ऐसे में फिर कहीं फलक जैसी घटना दोबारा हो सकती है। हम बात कर रहे हैं अरगोड़ा चौक स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट की, जिसके बाहर बड़ा खुला नाला हादसे को दावत दे रहा है। इसे लेकर पार्षद से लेकर लोगों ने भी कई बार नगर निगम से कंप्लेन की है। इसके बावजूद मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इससे इतना तो साफ है कि फलक जैसी घटना होने के बाद ही नगर निगम के अधिकारियों की नींद खुलेगी।

डेढ़ माह बाद भी तेजी नहीं

घटना के बाद नगर विकास मंत्री, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ 25 जुलाई को हिंदपीढ़ी इलाके का दौरा किया था। उस समय सिटी के सभी बड़े ओपन नालों को स्लैब से ढंकने का आदेश दिया गया था। लेकिन डेढ़ महीने बीच जाने के बाद भी काम में तेजी नहीं आई है। अब तो बरसात भी खत्म होने को है।

Posted By: Inextlive