यह भी जानें

-514 करोड़ रुपए से स्मार्ट सिटी के चार प्रोजेक्ट पर होने हैं खर्च

-25 पार्को में बनाया जाएगा ओपन जिम

-3.26 करोड़ रुपए से बनाए जाएंगे ओपन जिम

-15 टाइप की मशीनें ओपन जिम में होंगी

-पार्को में जिम बनाने के लिए नगर निगम ने जारी किया टेंडर

-स्मार्ट सिटी के तहत कराया जाएगा काम, जिम में लगाई जाएंगी लेटेस्ट मशीनें

बरेली: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है यानि अब बरेलियंस को जल्द ही शहर के पार्को में ओपन जिम की सुविधा मिलेगी जिससे वे फिट रहेंगे। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है जिसके तहत कंपनी जल्द ही 25 पार्को में ंिजम बनाने का काम शुरू कर देगी। ओपन जिम में लेटेस्ट मशीनें लगाई जाएंगी। वहीं ओपन जिम में एक्सरसाइज करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। वहीं अधिशासी अभियंता निर्माण संजय चौहान ने बताया कि जल्द ही निर्माण शुरू होगा। इससे शहरवासियों को लाभ मिलेगा।

साइक्लिंग भी मिलेगी सुविधा

ओपन जिम में 15 टाइप की मशीनें लगाई जाएंगी। इसमें प्रमुख रूप से चिनअप, पुशअप, लेग प्रेस, रोइंग, डबल क्रास वॉकर, ट्विस्टर और सिटअप आदि की मशीनें लगाई जाएंगी। साथ ही ओपन जिम में साइक्लिंग की भी सुविधा मिलेगी।

इतना बजट किया फिक्स

स्मार्ट सिटी के तहत इस प्रोजेक्ट के लिए 3.26 करोड रुपये का बजट फिक्स किया गया है। इसके लिए वर्षभर पहले से ही कवायद चल रही थी, जो अब पूरी हो गई है। वहीं ओपेन जिम के निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम ने राधिका इंटर प्राइजेज को दी है। हालांकि यह जिम्मेदारी टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से दी गई है। अब पूरी हो चुकी है।

यहां बनेगा ओपन जिम

शहर के अग्रसेन पार्क, तुलसी, दामोदर स्वरूप सेठ पार्क, राम मनोहर लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क, तुलसी पार्क-वन, माधोवटी वाल्मिकी पार्क, तिरुपति बालाजी पार्क, ऑफिसर इनक्लेव पार्क कर्मचारी नगर, पवन विहार पार्क, वाटर टैंग पार्क राजेंद्र नगर, सिंचाई विभाग के पीछे वाला पार्क मणिनाथ, शिशु मंदिर पार्क, शिवा जी पार्क, डॉ.राजेंद्र प्रसाद पार्क, प्रभात नगर पार्क, मस्जिद पार्क जनकपुरी, मंडल विहार पार्क, मेनरोड पार्क आकांक्षा इनेक्लेब, नेहरू पार्क, पीडब्ल्यूडी कालोनी पार्क, बल्लभ पंत पार्क, डीडीपुरम् पार्क, इंद्रा पार्क आदि में ओपन जिम बनाया जाएगा।

Posted By: Inextlive