ओप्‍पो ने अपना फ्लैगशिप फोन Oppo F7 आज भारत में लॉन्‍च कर दिया है। सबसे ज्‍यादा मेगापिक्‍सल वाले कैमरे के मामले में Oppo F7 ने vivo v7+ को भी पीछे छोड़ दिया है। इस दमदार फोन में लगा है 25 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा। स्‍लीक खूबसूरत डिजायन के वाले इस फोन का फ्रंट लुक आईफोन X जैसा है। चाइना की बड़ी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने इस फोन को मुंबई में हुए जानदार समारोह में लॉन्‍च किया है। यह फोन फीचर्स और कीमत के मामले में वीवो के लेटेस्‍ट मॉडल vivo v9 को जोरदार टक्‍कर देगा क्‍योंकि इसके फीचर्स ही कमाल के हैं। आइए देंखे इसके फीचर्स।

Oppo F7 का कैमरा और मेमोरी हैं कमाल के

Oppo F7 इस समय मार्केट में उपलब्ध सभी स्मार्टफोन से ज्यादा दमदार कहा जा सकता है। कैमरे के मामले में तो यह फोन भारत में फिलहाल मार्केट लीडर बनकर उभरा है। इस फोन में एफ/1.8 एपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है। यही नहीं इस फोन का सेल्फी कैमरा तो ज्यादा ही गजब का है। फोन का फ्रंट कैमरा एफ/2.0 एपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल क्षमता का है, यानि इससे खींची गई तस्वीरें किसी भी DSLR प्रोफेशनल कैमरे की तस्वीर से बेहतर ही होंगी कम नहीं। कंपनी के मुताबिक इस फोन का कैमरा 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन करके सबसे क्लियर और शानदार तस्वीरें खींचता है। इसके अलावा Oppo F7 में कम से कम 54 जीबी और अधिक से अधिक 128 जीबी की इंटर्नल मेमोरी मौजूद है। यही नहीं अगर इतनी मेमोरी से भी आपका दिल न भरे तो आप इस फोन में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

 

Oppo F7 के जानदार फीचर्स सबको छोड़ देंगे पीछे

ओप्पो एफ7 फोन में 6.2 इंच की (1080x2280 पिक्सल) फुल एचडी स्क्रीन लगी है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19: 9 का है। यानि आप इस फोन रियल 4K वीडियो भी बिना ब्लैक स्पेस के पूरा देख सकते हैं। यह फोन एंड्रॉएड ओरियो 8.1 पर काम करता है। यह फोन 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर की पावर के साथ काम करता है। इस फोन में रैम को लेकर दो ऑप्शन हैं। यानि 4 जीबी और 6 जीबी। इस फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर फीचर के साथ साथ मल्टीविंडो बेस्ट मल्टीटास्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। फोन की बैट्री 3400 एमएएच है, जबकि इसका वजन महज 158 ग्राम है।

3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध

Oppo F7 फोन मार्केट में 3 कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। डायमंड ब्लैक, सनराइज रेड और डार्क ब्लू कलर वेरिएंट में मौजूद यह फोन लुकवाइज भी बहुत ही प्रीमियत स्मार्टफोन है। आपको बता दें कि Oppo F7 के कुछ मॉडल ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

2 अप्रैल को स्पेशल ऑफलाइन सेल

भारत में Oppo F7 लॉन्च के मौके पर ओप्पो कंपनी ने इसके लिए खास डेटा ऑफर्स भी जारी किए हैं। कंपनी 2 अप्रैल को एक ऑफलाइन फ्लैश सेल ला रही है। जिसमें देश भर में ओप्पों के 777 स्पेशल स्टोर्स में कंपनी करीब 10 हजार यूनिट सेल के लिए रखेगी। इस फर्स्ट डे सेल के दौरान ICICI बैंक क्रेडिटकार्ड होल्डर्स को 5 परसेंट की एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ ही जियो की ओर से 120 जीबी 4जी डेटा फ्री मिलेगा। इसके अलावा इस फोन की वन टाइम स्क्रीनि रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी।

 

कीमत 21,990 रुपए और कॉमन सेल 9 अप्रैल से शुरु

कंपनी 9 अप्रैल से पूरे देश में ऑनलाइन शॉपिंग साइट के साथ साथ दुकानों में Oppo F7 को बेचेगी। इस दौरान Oppo F7 का 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन 21,990 रुपए में मिलेगा। जबकि Oppo F7 के दो स्पेशल वेरिएंट सिर्फ ओप्पो स्टोर पर ही मिलेंगे। यानि डायमंड ब्लैक, सनराइज रेड कलर वाले 6जीबी और 128 जीबी वाले मॉडल 26,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


यह भी पढ़ें:

जल्द आ सकता है 512 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, यह कंपनी कर रही है प्लान!
बाइक राइडर्स के लिए बहुत काम के हैं ये टॉप 5 यूटीलिटी गैजेटे्स, कीमत भी है कमाल की!
Iphone से बेहतर है Android स्मार्टफोन! यकीन न हो तो ये 5 सबूत देख लीजिए

Posted By: Chandramohan Mishra