चाइनीज स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी ओप्पोक मोबाइल इंडिया ओप्पो फाइंड 7 को 11 जून को लांच करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में क्यूमएचडी स्क्रीन क्वाइडकोर प्रोसेसर 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी. आइए जानें इस फोन के बारे में....

प्रोसेसिंग स्पीड होगी सुपरफास्ट
इस स्मार्टफोन में क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी की रैम अवेलेबल है जो फोन को मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट बनाती है. फोन में 3 जीबी रैम क्वाडकोर प्रोसेसर को सर्पोट करने के लिए है. इससे डिवाइस को टास्ट मेनेजमेंट के लिए इनफ मेंमोरी मिलती है. इस फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है.

जिओनी ईलाइफ S5.5 से कंपेयर करें

स्कीन होगी QHD
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की क्यूएचडी स्क्रीन है जो 1440×2560p रेजुलेशन का विजुअल आउटपुट देती है. अगर पिक्सल डेन्सिटी की बात करें तो यह डिवाइस 538 पिक्सल पर इंच प्रोवाइड कराती है. इस हाई क्वालिटी स्क्रीन में मूवीज और पिक्चर्स देखने का मजा इन्हेंस हो जाता है


कैमरा है हाई क्वालिटी
ओप्पो ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी कैमरा दिया है. इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो आपको हाई क्वालिटी सेल्फी क्लिक करने की आजादी देगा.  इस स्मार्टफोन से 4096×3072p रेजुलेशन आउटपुट क्वालिटी का विडियो और 720p रेजुलेशन की क्वालिटी स्लो मोशन वीडियो बना सकते हैं. यह स्मार्टफोन 120 फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड से विडियोज शूट करता है.

बैटरी चलेगी घंटो
इस फोन में 3000mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को पांच मिनट चार्ज करने पर यह फोन 2 घंटें का टॉकटाइम दे सकता है. इसके साथ ही फोन को 30 मिनट तक चार्ज करने में यह फोन 75% तक चार्ज हो जाता है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra