Oppo Find X2 स्मार्टफोन को MWC 2020 में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते जब उस इवेंट को रद कर दिया गया तो हमें यकीन नहीं था कि हम जल्द ही इस नए फोन को देख पाएंगे। अब इस फोन से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। यह नया स्मार्टफोन अब मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।

कानपुर। Oppo अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'Find X2' को आज यानी कि 22 फरवरी को बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2020 इवेंट में लॉन्च करने वाला था लेकिन इस ट्रेड शो के अचानक रद होने के कारण, लॉन्च इवेंट को मार्च तक टाल दिया गया है। PlayfulDroid की रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह नया स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर 6 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन लॉन्च करेगी या मीडिया के सामने Oppo Find X2 के आधुनिक फीचर को बताया जाएगा।

फोन का डिजाइन भी होगा जबरदस्त

वहीं, techradar की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Find X2 का डिजाइन रेवोलुशनरी और आधुनिक होगा, जो ग्राहकों को प्रभावित करता रहेगा। यह कंपनी का पहला स्नैपड्रैगन 865-फ्यूल वाला स्मार्टफोन होगा, जिसमें एक इमर्सिव 2K OLED पैनल है जो 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इस फोन के कुछ खास फीचर का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि इस फोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला 6, 8GB रैम, 256GB ऑनबोर्ड मेमोरी, 4,065mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ फोन आने की उम्मीद

अगर इस फोन में फोटोग्राफी के लिहाज से बात करें तो Oppo Find X2 बैक में ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है, पीछे में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा, सेल्फी के लिहाज से भी यह फोन काफी जबरदस्त होगा क्योंकि इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में कुछ नहीं बताया है।

Posted By: Mukul Kumar