चाइनीज स्‍मार्टफोन मेकरों की नजर अब इंडियन मार्केट पर पड़ चुकी है. चाइना की छोटी हो या बड़ी सभी मैन्‍यूफैक्‍चर इंडियन मार्केट का रुख कर चुके हैं. अब चाइना की OPPO कंपनी भी अपना स्‍मार्टफोन इंडिया में लाने की तैयारी कर चुकी है. गौरतलब है कि चाइना ने हाल ही में जियोमी फोन लॉन्‍च करके इंडिया में काफी धूम मचा रखी है.

अब OPPO दिखायेगा जलवा
खबरों के मुताबिक, चाइना की OPPO भी इस महीने अपना N1 मिनी मार्केट में उतार सकती है. एन1 की तरह मिनी में भी  स्विवेल कैमरा दिया गया है. इसका मतलब इसमें एक ही कैमरा लगा हुआ है, जिसे आप फ्रंट और रियर दोनों तरफ से यूज कर सकते हैं. OPPO ने ट्विटर पर एन1 को लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है,' Revolutionary 24 Mega Pixels Ultra HD Camera, Comming Soon!' यानि 24 मेगापिक्सल वाला अल्ट्राएचडी कैमरा जल्द ही आ रहा है.
कीमत अभी तय नहीं
हालांकि कंपनी ने ट्वीट करके इसके आने की खबर तो दे दी है, लेकिन इसके प्राइज टैग के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. सूत्रों के मुताबिक, OPPO एन1 मिनी स्मार्टफोन की कीमत 2699 युआन यानि 26,600 रुपये हो सकती है. हालांकि ये तो सिर्फ एक अनुमान है इसकी असली कीमत के बारे में बाद में ही पता चल पायेगा.
स्पेसिफिकेशन:-
ओएस- Android 4.2 jelly bean OS
डिस्प्ले- 5इंच
प्रोसेसर- 1.6GHz quad core
रैम- 2GB
मेमोरी- 16GB Internal,
कैमरा- 24MP Ultra HD Mode Camera, 13MP Swivel camera
बैटरी- 2140mAh battery
कीमत- 26,600 Rs (लगभग)

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari