नगर निगम के अधिकार छीनकर मनमानी का लगाया गया आरोप

ALLAHABAD: नगर निगम सदन में कुंभ मेला के लिए कराए जा रहे कार्यो को लेकर कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल का खुलकर विरोध हुआ। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम की सड़कों पर चौड़ीकरण के साथ ही अन्य कार्यो को दूसरे विभागों से कराया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। संकल्प लिया गया कि नगर निगम क्षेत्र में किसी भी कार्य कराने का एनओसी अब नगर आयुक्त नहीं देंगे। कुछ अन्य फैसले इस प्रकार रहे

-होटल और नर्सिग होम का होगा सर्वे अधिकारियों और पार्षदों की टीम करेगी जांच, जिसके आधार पर लगेगा टैक्स।

-जल्द ही तैयार होगी नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों की सूची, किस वार्ड में किस कर्मचारी की है तैनाती।

-कुंभ और स्मार्ट सिटी कमेटी में मेयर को अध्यक्ष बनाए जाने का रखा गया प्रस्ताव।

-हरी-भरी के लिए नगर आयुक्त को दिया गया एक महीने का समय। हरी-भरी से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठीक कराएं या फिर कार्रवाई करें।

-कुंभ मेला को लेकर जो भी कार्य हो रहे हैं, उसका सत्यापन पार्षदों द्वारा किया जाएगा।

-सभी जोन में पांच लाख रुपए तक की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि छोटे-छोटे कार्य कराए जा सकें।

Posted By: Inextlive