रिटायर्ड शिक्षक ने मोहल्ले में अवैध निर्माण का किया था विरोध

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवाया

ALLAHABAD:

रिटायर्ड शिक्षक व पाठ्यक्रमों के लेखक दरियाबाद निवासी सैय्यद अजादार हुसैन को मोहल्ले में हो रहे अवैध निर्माण का विरोध करने पर धमकाया गया है। उन्होंने मोहल्ले के एक परिवार द्वारा रोड पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कराने का विरोध किया था। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण को रोक दिया।

थानाध्यक्ष से की शिकायत

अतरसुइया थानाध्यक्ष को दिए तहरीर में सैय्यद अजादार हुसैन ने बताया है कि दरियाबाद स्थित उनके मकान के सामने से गली गई है। यह गली आने-जाने का मुख्य रास्ता है। गली पर मोहल्ले के ही एक परिवार ने कब्जा करना शुरू कर दिया। 34 वर्ग मीटर की रजिस्ट्री कराकर 50 वर्ग मीटर की भूमि पर भवन निर्माण शुरू किया। इससे रास्ता संकरा हो रहा था। शिकायत पर पुलिस ने तहरीर ले कर निर्माण रोक दिया। इसके साथ ही जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। हुसैन का कहना है कि उनकी शिकायत के बाद मोहल्ले संबंधित भवन स्वामी की ओर से उन्हें धमकी दी गई है।

Posted By: Inextlive