- विपक्ष ने समिति को सपाई-टीम बताया, अध्यक्ष सीमा प्रधान ने आरोपों को नकारा

Meerut : नौचंदी मेले के लिए आयोजन समिति की घोषणा गुरुवार को कर दी गई। सदस्यों के नाम की घोषणा के साथ ही विरोध के सुर भी तेज हो गए हैं। विपक्षियों ने इसे लोकतंत्र के विरुद्ध बताते हुए समिति को सपाई टीम बताया है।

होने लगा है विरोध

नौचंदी मेले का पारंपरिक उद्घाटन 26 मार्च को होना है। मेले की तैयारियों के साथ ही कार्यक्रम के आयोजनों को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान ने सदस्यों की घोषणा कर दी। इसमें जिला पंचायत सदस्य मनोज, रविंद्र, सुबोध, मौ। शमशाद, विनोद, हेमा, अंजु, तनु, हेमलता, कुसुम के साथ ही कवि डॉ। हरिओम पंवार को जगह दी गई है। गुरुवार को समिति सदस्यों की घोषणा के साथ ही विरोध के सुर तेज हो गए।

विपक्ष से नहीं ली राय

नेता विपक्ष कुलविंदर सिंह ने कहा कि अध्यक्ष ने अपने प्रभाव वाले सदस्यों को नामित कर दिया, विपक्ष की सुध नहीं ली गई। उन्होंने समिति को सपाई टीम करार दिया। कहा कि भाजपा के छह विधायक हैं, जिन्हें समिति में होना चाहिए। दूसरी ओर सीमा प्रधान ने कहा कि मेला भव्य और आकर्षक हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मेला समिति की घोषणा की गई है।

Posted By: Inextlive