RANCHI:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विपक्ष के विधायकों ने लगातार अपने आचरण से विधानसभा की गरिमा को गिराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र में कांग्रेस के विधायक सुखदेव भगत ने विधानसभा की तुलना फास्ट फूड की दुकान से कर दी। उन्होंने कहा राज्य की सबसे बड़ी महापंचायत की तुलना किसी खाने-पीने के दुकान से करना अशोभनीय आचरण है। प्रतुल ने कहा कि इसी प्रकार पिछले वर्ष झामुमो के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने विधानसभा परिसर में शराब की दुकान खोलने की मांग की थी। इसका भी जबरदस्त विरोध हुआ था। उन्होंने कहा कि इसी विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने आसन के ऊपर जूते तक उछाले थे। प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही को और विधानसभा के बारे में सदस्यों की टिप्पणियों को जनता विशेषकर युवा पीढ़ी बड़े गौर से देखती और सुनती है .ऐसे आचरण से उनके मन में राजनीति को लेकर प्रतिकूल विचार उत्पन्न होगा। उन्होंने विपक्ष के विधायकों से आग्रह किया कि वह दलगत परंपरा से ऊपर उठकर कम से कम विधानसभा जैसे लोकतंत्र के पवित्र मंदिर के बारे में गलत बयानी ना करें। ऐसे आचरण करने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता चुनावों में खुद नकार देगी

Posted By: Inextlive