-एमएमएमयूटी में 3 पीएचडी स्टूडेंट का मंगलवार को हुआ ओरल एग्जाम

लॉकडाउन के बावजूद मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी की एजुकेशन एक्वीटिज बदले स्वरूप में जारी हैं। मंगलवार को यूनिवर्सिटी के दो विभागों में रिसर्च करने वाले तीन पीएचडी स्टूडेंट्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओरल एग्जाम हुआ। इनमें दो कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग और एक मैकेनिकल इंजीनियरिग विभाग के स्टूडेंट है। कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के शोध छात्र अंजय मणि त्रिपाठी ने प्रो। सर्वपाल सिंह के निर्देशन में लोड बैलेंसिंग इन क्लाउड कम्प्यूटिंग विषय पर, जबकि दूसरे शोध छात्र प्रकाश कुमार सिंह ने प्रो। उदय शंकर के निर्देशन में ट्रांजेक्शन इश्यूज इन मोबाइल डिस्ट्रिब्यूटेड रियल टाइम डाटाबेस सिस्टम विषय पर शोधकार्य किया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के शोध स्टूडेंट रजनीश कुमार सिंह ने प्रो। डीके सिंह व डॉ। स्वाति गंगवार के संयुक्त निर्देशन में इन्वेस्टिगेशन इन टू मैगनेटिक एब्रसिव फिनिशिंग प्रोसेस विषय पर शोध कार्य किया है। रजनीश का शोध कार्य स्मार्ट पदार्थो की उन्नत उत्पादन प्रक्रिया से संबंधित है। जबकि, अंजय ने क्लाउड कम्प्यूटिंग को और उन्नत बनाने की दिशा में कार्य किया है।

Posted By: Inextlive