लखनऊ में अ‌र्द्धकुंभ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में मुख्य सचिव ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

ALLAHABAD: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में माघ मेला, अ‌र्द्धकुंभ और कुंभ मेला के आयोजन हेतु मेला प्राधिकरण का गठन शीघ्र कराने सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने दिए हैं। शुक्रवार को वह लखनऊ में अ‌र्द्धकुंभ की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने शास्त्री भवन में विभागवार समीक्षा की और कहा कि मितव्ययिता के दृष्टिगत संबंधित विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यो की कार्य योजना बनानी होगी। कहा कि संबंधित विभागों को अपने कार्यो को समय रहते पूरा कराने के लिए तीस जून तक अनुमानित धनराशि की स्वीकृति हेतु व्यय वित्त समिति के द्वारा आगणनों का परीक्षण अवश्य कराया जाए।

फोर लेन होगा बांध

उन्होंने यह भी कहा कि समिति की बैठक समय से कराने के लिए संबंधित विभागों को योजनावार अनुमानित व्यय की विस्तृत कार्ययोजना मई माह के अंत तक वित्त विभाग को प्रस्तुत करनी होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यो को गुणवत्ता व पारदर्शिता से कराने हेतु एकीकृत ई टेंडर व्यवस्था लागू कराकर उचित दर पर कराई जाए। श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को देखते हुए दो लेन निर्मित बंधे को चार लेन कराने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की जाए। कहा कि मेला क्षेत्र के चारों ओर तीस किमी क्षेत्र में जन सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त डॉ। अनूप चंद्र पांडेय, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार, कमिश्नर इलाहाबाद डॉ। आशीष कुमार गोयल व डीएम संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive