डीएवी इंटर कॉलेज में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन

'जय कन्हैया लाल' के जयकारे से गूंजता रहा परिसर

ALLAHABAD: इलाहाबाद का नाम फिर से प्रयाग किया जाए। आपसे अपील है कि नाम बदलवाने को लेकर जो हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है उस पर सभी लोग कथा स्थल पर आकर अपनी सहमति दें। कथा के समापन पर हस्ताक्षर से संबंधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। यही मेरी सच्ची गुरु दक्षिणा होगी।

सबसे मांगा सहयोग

भक्तों के विशाल समूह से आहवान करते हुए सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा के चौथें दिन डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में प्रख्यात कथावाचक पं। देवकीनंदन ठाकुर ने भक्तों से अपील की कि प्रयाग नाम रखवाने के लिए उनका आंदोलन जन-जन तक पहुंचाएं। इसके लिए अपने घर व बिजनेस आदि की नेम प्लेट पर प्रयाग लिखिए।

मेरा विरोध जारी रहेगा

उन्होंने एक बार फिर कल्चर टेररिज्म पर प्रहार करते हुए कहा कि अब मैंने इलाहाबाद का नाम प्रयाग करने का जो मुद्दा उठाया है उसे छोडूंगा नहीं। भागवत कथा में कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए बीच-बीच में पं। देवकीनंदन ठाकुर ने भक्तों के विशाल समूह से बोलो जय कन्हैया लाल का जयकारा भी लगवाया। इस दौरान अंतरिक्ष शुक्ला, कुलदीप सिंह, प्रकाश डालमिया, विजय केशरवानी, प्रेम केशरवानी, प्रमोद कुमार पुरवार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive