-बमरौली स्थित एयर फोर्स परिसर में 85वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजन

ALLAHABAD: भारतीय वायुसेना की 85वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बमरौली स्थित एयरफोर्स परिसर में शानदार कार्यक्रम का हुआ। इस दौरान एयरफोर्स के विभिन्न विमानों द्वारा हवा में करतब दिखाया गया। मिग-21, किरण एमके-टू, चेतक हेलीकॉप्टर्स और एसपू-30, एमके टू एवं सारंग प्रदर्शन दल द्वारा हवाई कलाबाजी दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एयरफोर्स में शामिल होने के लिए प्रेरणा देना था। स्कूल बच्चे भी यह शो देखने पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारम्भ एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा द्वारा किया गया।

डेयर डेविल जंप से शुरू

शुरुआत आकाश गंगा स्काई डाइविंग दल के सदस्यों ने डेयर डेविल जम्प्स से हुई। इसके ठीक बाद तीन मिग-21 विमान ने अपनी अपनी कलाबाजी दिखाई। पीछे विजय के प्रतीक को प्रदर्शित करते हुए तीन किरण एम के टू वायुयान और प्रारम्भिक उड़ान प्रशिक्षण विद्यालय के चेतक हेलीकॉप्टर थे। कार्यक्रम में एसपू-30, एमके टू आदि विमानों के शानदार प्रदर्शन देखे स्कूली बच्चे आश्चर्यचकित थे। स्टार मैनोवर्स फॉर्मेशन में उड़ान भरकर वायु दल के लोगों ने दर्शकों की तालियां एवं वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल से आए बच्चों को विभिन्न वायुयान और ग्लाइडर एवं अनेकों अस्त्र-शस्त्र को दिखाते हुए उनके बारे में सभी जानकारी दी गई।

Posted By: Inextlive