हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से हुआ होली महोत्सव का आयोजन

alahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को एसोसिएशन के सभागार में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहेब भोसले, जस्टिस दिलीप गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आईके चतुर्वेदी व महासचिव अविनाश चंद्र तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्य आकर्षण ब्रज की होली व लोक नृत्य मोर लीला रही। ब्रज के कलाकारों ने लट्ठमार होली का ऐसा नजारा दिखाया कि सभागार में मौजूद हर किसी ने तालियां बजाकर कलाकारों का स्वागत किया।

सम्मानित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता

महोत्सव के दौरान हाईकोर्ट बार और अन्य अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहेब भोसले ने बीबी उपाध्याय, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार जैन, अमरनाथ श्रीवास्तव, रमाशंकर मिश्रा व राम निवास सिंह को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन शैलेन्द्र मधुर का रहा। महोत्सव में रवींद्र नाथ ओझा, सुधीर दीक्षित, श्रीराम पांडेय, आनंद मोहन पांडेय, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive