-मारवाड़ी कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम

-स्किल डेवलपमेंट की हर सोमवार को होगी क्लास

RANCHI: मारवाड़ी कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में रोजगार के अवसर और सॉफ्ट स्किल विषय पर एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर क्विकर एचआर की ओर से कौशल कुमार और देवेन्द्र सिंह विशेष वक्ता के रूप में मौजूद थे। कौशल ने बताया कि केंद्र सरकार ड्राप आउट स्टूडेंट्स के लिए कई प्रकार के फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है, ताकि ड्राप आउट बच्चों का भविष्य संवर सके।

ख् घंटे चला प्रोग्राम

प्लेसमेंट सेल के चीफ ऑफिसर डॉ विनय भरत ने सॉफ्ट स्किल की बारीकियों को छात्रों के समक्ष रखा। साथ ही सभी विषयों के छात्रों की सॉफ्ट स्किल को निखारने के लिए हर सोमवार को क्0 से क्क् बजे तक स्पेशल क्लास लेने की घोषणा की। मौके पर एमसीए के प्रो प्रकाश सिंह, एमबीए के प्रो संतोष कुमार यादव, प्लेसमेंट सेल के अनुभव चक्रबर्ती, कॉलेज के सिस्टम एनालिस्ट मो कफिल ने भी अपने विचार रखे। लगभग ख् घंटे चले इस कार्यक्रम को स्टूडेंट्स ने काफी सराहा। तस्मिया इस्लाम, सोनाली सिंह, शत्रुंजय सिंह समेत अन्य स्टूडेंट्स ने भी अपने विचार शेयर किए।

Posted By: Inextlive