विकीलीक्‍स ने ओसामा बिन लादेन की मौत से जुडे एक दस्‍तावेज को लीक करके सनसनी फैला दी है। लीक दस्‍तावेज में जानकारी दी गई है कि अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन का मृत्‍यु प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया था।


नहीं देंगे लादेन का डेथ सर्टिफिकेटविकीलीक्स ने एक बार फिर अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को लीक करके सनसनी फैला दी है। ताजा दस्तावेजों के अनुसार अमेरिकी सरकार ने ओसामा बिन लादेन का मृत्यु प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया था। आईबीटाइम्स ने इन लीक्स के आधार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें कहा गया है कि ओसामा की मृत्यु के चार महीने बाद उनके बेटे ने सऊदी अरब स्थित अमेरिकी एंबेसी में अपने पिता की मृत्यु से जुड़ा प्रमाणपत्र मांगा था। लेकिन अमेरिका ने कर दिया साफ मना
ओसामा के बेटे अबदुल्ला बिन लादेन के अनुरोध का जवाब देते हुए अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि यह मामला सैन्य अभियानों में लोगों के मारे जाने की परंपरा के समान है। ऐसे में किसी प्रकार का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा सकता। हालांकि पत्र में कहा गया है कि ओसामा के मामले में 'नील प्रोसेक्यू' जारी किया गया है। इसका मतलब है कि अब अमेरिकी अदालत में ओसामा के खिलाफ सभी आरोप खत्म कर दिए गए हैं। यह लादेन की मृत्यु को प्रमाणित करने के समान प्रक्रिया है और इसे प्रमाणन के रूप में स्वीकार किया जा सकता है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra