'ब्लेड रनर' के नाम से दुनियाभर में मशहूर दक्षिण अफ्रीकी धावक ऑस्कर पिस्टोरियस को करीब एक साल बाद जेल से पैरोल पर रिहा कर दिया गया। अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल रीवा स्टीनकैंप की गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिए जाने के बाद पिस्टोरियस को पांच साल की सजा हुई थी। उन्हें बाकी की सजा अपने घर में नजरबंद रहकर काटनी होगी। उन्हें कुछ समय तक सामुदायिक सेवा भी करनी होगी।

रीवा के रिश्तेदारों ने जाहिर की निराशा
पैरालंपिक एथलीट को पैरोल पर रिहा किए जाने के बाद रीवा के रिश्तेदारों ने निराशा जाहिर करते हुए उन्हें लगता है कि पिस्टोरियस को हल्के में छोड़ दिया गया है। हाल में रीवा की मां ने कहा था कि वह पिस्टोरियस को उसके किए के लिए माफ कर चुकी हैं, हालांकि इस तरह के अपराध के लिए व्यक्ति को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
मामला 2013 में वेलेंटाइन-डे का
रीवा की हत्या का यह मामला 2013 में वेलेंटाइन-डे का है। पिस्टोरियस ने अपने घर में आधी रात को रीवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि पिस्टोरियस का कहना था कि उन्होंने घुसपैठिया समझकर गोली चलाई थी। पिछले साल अक्टूबर में कोर्ट ने उन्हें 29 वर्षीय प्रेमिका का गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया था।
Agency

inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari