साउथ अफ्रीका की अदालत ने ब्‍लेड रनर नाम से मशहूर ऑस्‍कर पिस्‍टोरियस को 5 साल की सजा सुनाई है. पिस्‍टोरियस पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्‍टीनकेम्‍प की गैर इरादतन हत्‍या का दोषी करार दिया गया था.

7 महीने चला मुकदमा
साउथ अफ्रीका की अदालत में काफी समय से चल रहा पिस्टोरियस मामला आज खत्म हो गया. साउथ अफ्रीका की अदालत ने पिस्टोरियस को अपनी गर्लफ्रेंड रीवा की हत्या के मामले में 5 साल कैद की सला सुनाई है. आपको बताते चलें कि 14 फरवरी 2013 को अनजाने में पिस्टोरियस ने रीवा पर गोली चला दी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. यह मामला करीब 7 महीने तक अदालत में चला.
घर मे नजरबंद की अपील
रीवा के माता-पिता ने पिस्टोरियस को कड़ी सजा देने की मांग की थी, वहीं पिस्टोरियस के मैनेजर ने उनका बचाव करते हुये कहा कि पिस्टोरियस काफी टूट चुके हैं. वह एक सुलझे हुये इंसान हैं और उनसे समाज को कोई खतरा नहीं है इसलिये उन्हें घर में नजरबंद रखा जाये. इसके अलावा समाज सेवा से जुडे जोएल मरिंगा ने पिस्टोरियस को तीन साल तक घर में नजरबंद रखने और हर महीने 16 घंटे की समाज सेवा करने का सुझाव दिया, जिसे सरकारी वकील ने एक शर्मनाक सुझाव बताते हुये ब्लेड रनर को कम से कम 10 साल की सजा देने की मांग की थी. 

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari