राजकुमार राव की फिल्‍म 'न्‍यूटन' इस साल के ऑस्‍कर अवार्ड से बाहर हो गई। फिल्म 'न्यूटन' को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए फॉरन लैंग्वेज की फिल्म कैटिगरी में भेजा गया था। खैर भारतीय फिल्‍म को अवार्ड तो नहीं मिलेगा लेकिन 5 भारतीय ऐसे हैं जो यह पुरस्‍कार अपने नाम कर चुके हैं....


1. भानु अथैयाकिसी भारतीय को सबसे पहला ऑस्कर अवार्ड सन 1983 में मिला था। भानु अथैया ने फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर जीता था। 3. रेसुल पोक्कुट्टीइस लिस्ट में तीसरा नाम रेसुल पोक्कुट्टी का है। रेसुल को साल 2008 में फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर अवार्ड मिल चुका है।डायरेक्टर से थप्पड़ खाने वाला वो मशहूर हीरो, काफी रोचक हैं राज कपूर की जिदंगी की ये 10 बातें5. गुलजारबॉलीवुड के मशहूर गीतकार गुलजार को 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए ही सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर मिला। हालांकि, गुलज़ार साहब खुद वहां अवार्ड लेने मौजूद नहीं थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari