ALLAHABAD: जीवन ज्योति हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। एके बसंल हत्याकांड में एसटीएफ को नीरज मिश्रा से कई अहम जानकारियां मिली हैं। घटना की जांच कर रही एसटीएफ ने नीरज को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस की मानें तो उसने पूछताछ के दौरान हत्या से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे वापस भेज दिया।

नीरज पहले से है संदिग्ध

बता दें कि हत्याकांड को लेकर पुलिस की निगाह में नीरज मिश्रा संदिग्ध है। पुलिस का मनना है कि जिस वक्त हत्यारों ने डॉ। बंसल को गोली मारी थी। उस समय नीरज हास्पिटल में मौजूद था। उसने हत्यारों को भागते हुए करीब से देखा था। इसके अलावा नीरज को कई ऐसे खास सुराग पता हैं जो डाक्टर बंसल की हत्या को नया एंगल दे सकते हैं। सूत्रों की मानें तो नीरज ने एसटीएफ को कई ऐसी जानकारियां दी हैं, जिन्हें जांच में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Posted By: Inextlive