पासिंग आउट परेड आठ को सर्वश्रेष्ट कैडेटों को किया गया सम्मानित...

patna@inext.co.in

PATNA: शौर्य, ज्ञान और संकल्प के साथ ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, गया (ओटीए) में आठ जून को 15वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले बुधवार को अवार्ड सेरेमनी में विभिन्न स्पद्र्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु जेंटलमैन कैडेटों को अवार्ड से नवाजा गया.

पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य अतिथि जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावाने होंगे. पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षण पूरा कर चुके 66 टेक्निकल एंट्री स्कीम के जेंटलमैन और 18 स्पेशल कमीशन ऑफिसर भारतीय सेना में शामिल होंगे. इस अवसर पर आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होने की बात कही गई है.

कला का प्रदर्शन कल
ओटीए परिसर स्थित बोधिसत्वा हॉल में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में विभिन्न स्पद्र्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु जेंटलमैन कैडेटों को अवार्ड से नवाजा गया. ओटीए कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने उन्हें शुभकामना दी. श्रीवास्तव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ओटीए, गया विश्वस्तरीय अकादमी है. यहां से आठ वर्षो में 1388 अधिकारी भारतीय सेना में शामिल हुए हैं. 18 विदेशी भी हैं, जिन्होंने यहां प्रशिक्षण प्राप्त किया. यहां स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है. सात जून को प्रशिक्षु कैडेट अपनी जांबाजी व विविध कला का प्रदर्शन करेंगे.

Posted By: Manish Kumar