क्रिकेट के मैदान पर हर रोज रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। कोई रिकॉर्ड एक मैच में ही टूट जाता है तो कोई रिकॉर्ड सालों बाद भी नहीं टूटता है। हम आप को टी20 मैच के दौरान बने एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बातने जा रहे हैं जो चंद महीनो में ही टूट गया।

न्यूजीलैंड में चल रही सुपर स्मैश सीरीज
जनाब हम बात कर रहे हैं उस रिकॉर्ड की जो चार महीने पहले ही टी20 के एक मैच में सबसे ज्यादा रन का था। न्यूजीलैंड में चल रही सुपर स्मैश सीरीज में जयवर्धने की टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक की टीम ने 497 रन बनाये। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने इस मैच में 116 रन की पारी खेली। उन्होंने 56 बॉल पर 12 चौके और 7 छक्के जड़े। उनकी टीम सिर्फ 1 रन से यह मैच हार गई।
ओटागो और जयवर्धने की टीम के बी हुआ मैच
ये मैच ओटागो और जयवर्धने की टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक के बीच चल रहा था। ओटागो ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 249 रन बनाए। सेंट्रल डिस्ट्रिक टीम 20 ओवर में 248 रन ही बना सकी। मैच में लगे 34 छक्के मैच में दोनों इनिंग को मिलाकर कुल 34 छक्के लगे। जीतने वाली ओटागो टीम ने 18 जबकि जयवर्धने की टीम ने 16 छक्के जड़े। मैच में 38 चौके लगे। मैच में बने 497 रन में से 356 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज से बने।
भारत-वेस्ट इंडीज के नाम था रिकॉर्ड
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत-वेस्ट इंडीज के नाम था। तब दोनों टीमों ने 489 रन बनाए थे।  फ्लोरिडा में इसी साल अगस्त में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो मैचों की T20 सीरीज हुई थी। इस सीरीज के एक मैच में वेस्ट इंडीज ने 245 रन बनाए थे।जवाब में इंडियन टीम भी 244 रन तक पहुंच गई थी। यानी उस वक्त भी हार 1 रन से ही हुई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra