कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार हमला किया है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों को बिना बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ रुपये खर्च कर वीवीआईपी विमान खरीदे जा रहे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो वीवीआईपी विमानों की खरीद को लेकर एक फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों को गैर-बुलेटप्रूफ ट्रकों में शहीद होने के लिए भेजा जा रहा है, जबकि सरकार के पास प्रधानमंत्री के लिए 8,400 करोड़ रुपये के विमान हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें एक चलते हुए वाहन के भीतर बैठे कई कथित सैनिकों को यह चर्चा करते हुए सुना जा सकता है कि गैर-बुलेटप्रूफ ट्रकों में लोगों को भेजा जा रहा है। अधिकारी खुद के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं और सैनिकों को खटारा ट्रक से शहीद होने के लिए भेज देते हैं।

हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़!
क्या यह न्याय है? pic.twitter.com/iu5iYWVBfE

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 10, 2020


पहले भी दो वीवीआईपी विमानों की खरीद पर उठाए सवाल
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने वीवीआईपी विमानों को लेकर सरकार पर हमला किया है। पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में एक रैली के दौरान देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए दो वीवीआईपी विमानों की खरीद को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,000 करोड़ रुपये के दो विमान खरीदे हैं। दूसरी तरफ चीन हमारी सीमाओं पर है और हमारे सुरक्षा बल हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए कठोर ठंड का सामना कर रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra