पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से इस्तीफा देने वाले वेद महाजन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय ध्वज उनका गौरव है और वह पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान से काफी आहत है। तिरंगे को लेकर दिए गए महबूबा के बयान की वजह से पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी इस्तीफा दे सकते हैं।


जम्मू (एएनआई)। जम्मू और कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती के तिरंगे को लेकर दिए गए बयान के बाद विरोध के स्वर गूंज रहे हैं। पीडीपी प्रमुख के बयान से नाराजगी जताते हुए दो पीडीपी नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पीडीपी से इस्तीफा देने वाले वेद महाजन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारा गाैरव है। हम उनके बयान से आहत हुए हैं। आज, हमने जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिखा दिया है कि वे धर्मनिरपेक्ष हैं। पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता हैं, जो इस्तीफा दे सकते हैं। पहले राष्ट्रीय ध्वज बाद में राज्याें और पार्टी के ध्वज
एक अन्य नेता हुसैन ए वफा ने भी पीडीपी से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने आज कहा कि राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज पहले आता है, उसके बाद राज्यों और राजनीतिक दलों का आता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी पहचान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अन्य नेता टीएस बाजवा ने भी पीडीपी प्रमुख को पत्र लिखते हुए इस्तीफा दे दिया है। बतादें कि 23 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीडीपी प्रमुख ने अनुच्छेद 370 को रद करने के लिए केंद्र पर निशाना साधा था और कहा था कि वह जम्मू और कश्मीर का झंडा वापस लाने के बाद ही भारतीय तिरंगा उठाएगी।

Posted By: Shweta Mishra