कोरोना वायरस व लाॅकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इस क्रम महाराष्ट्र से दो विशेष ट्रेनों में 2000 से अधिक प्रवासी यूपी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे हैं। प्रशासन द्वारा सभी प्रवासियों का मेडिकल चेकअप कराया गया है।

गोरखपुर (पीटीआई)। कोरोना वायरस के चलते लगे लाॅकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे 2,000 प्रवासी श्रमिकों को लेकर दो विशेष ट्रेनें सोमवार को यूपी पहुंची। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही प्रवासी श्रमिकों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में उप-मंडल मजिस्ट्रेट सदर (गोरखपुर) गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि 1,145 यात्रियों को लेकर भिवंडी से पहली ट्रेन 01901 गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 1.20 बजे पहुंची। इसके बाद 982 यात्रियों के साथ वसई रोड रेलवे स्टेशन से दूसरी ट्रेन 00975 सुबह करीब 5.30 बजे स्टेशन पर पहुंची।

ट्रेन से उतरने के बाद प्रवासी श्रमिका का हुआ मेडिकल चेकअप

इस दाैरान उन्होंने कहा कि ज्यादातर यात्री गोरखपुर जिले के खजनी, बांसगांव और गोला तहसील के थे। स्टेशन पर उनके आगमन के बाद, प्रवासी श्रमिकों को उचित चिकित्सा जांच के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्थित बसों में उनके संबंधित स्थानों पर भेजा गया। 25 मार्च से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बता दें कि आज से लाॅकडाउन 3.0 शुरू हो गया है जो 17 मई तक चलेगा।

Posted By: Shweta Mishra