र्इपीएफआे ने कहा है कि मार्च को खत्म हुए साल के पिछले सात महीनों में 39 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिली हैं। जाॅब डाटा को लेकर सवाल उठाने वालों को ध्यान में रखते हुए इस बार र्इपीएफआे ने अतिरिक्त सावधानी भी बरती है आैर डिस्क्लेमर के साथ आंकड़े जारी किए हैं।


मार्च में 6.13, फरवरी में 5.89 लाख नौकरियांनई दिल्ली (पीटीआई)। मार्च में खत्म हो रहे इस साल में पिछले सात महीनों के दौरान लोगों को 39.36 लाख नौकरियां मिली हैं। यह आंकड़ा ईपीएफओ ने जारी किया है। ईपीएफओ के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल के मार्च में 6.13 लाख नई नौकरियां लोगों को मिली हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेरोल डाटा के मुताबिक फरवरी में 5.89 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं।इलेक्ट्रिक, कंस्ट्रक्शन और टेक्सटाइल में जाॅब
आंकड़ों के अनुसार, इनमें आधे से ज्यादा नौकरियां एक्सपर्ट सर्विस सेग्मेंट से हैं। इनमें इलेक्ट्रिक, मकैनिकल या जनरल इंजीनियरिंग उत्पाद, बिल्डिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, ट्रेडिंग ऐंड कमर्शियल संस्थान और टेक्सटाइल्स शामिल हैं। इन आंकड़ों से यह पता चलता है कि मार्च में खत्म हो रहे साल के अंतिम सात महीनों के दौरान आधे से ज्यादा नौकरियां महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के संगठित क्षेत्र में सृजित हुईं हैं।विशेषज्ञ का कहना जाॅब बदलना भी नौकरी सृजन


ईपीएफओ ने पिछले महीने पेरोल डाटा की पहली किस्त जारी की थी। कुछ एक्सपर्ट्स ने इन आंकड़ों के अनुसार जाॅब को लेकर आशंका जताई थी। उनका कहना था कि इन आंकड़ों से देश में नौकरियों के सृजन का पता नहीं चलता क्योंकि इन आंकड़ों में कर्मचारियों द्वारा नौकरियां बदलने को भी नई नौकरी मान लिया जाता है। ईपीएफओ ने ये आंकड़े डिस्क्लेमर्स के साथ अपनी साइट पर अपलोड की है। इसमें कहा गया है कि हाल के महीनों के आंकड़े अस्थाई हैं और जैसे-जैसे कर्मचारियों के रिकाॅर्ड अपडेट होंगे ये आंकड़े साफ होते जाएंगे।ईपीएफओ में छह करोड़ अंशदाताईपीएफओ ने कहा है कि ये आंकड़े उम्र वर्ग के मुताबिक जारी किए गए हैं। इनमें कोई ऐसा सदस्य शामिल नहीं है जिसका अंशदान शून्य हो। हो सकता है इनमें ऐसे अस्थाई कर्मचारी भी शामिल हों जिनका अंशदान पूरे वर्ष न रहा हो। ध्यान रहे कि ईपीएफओ देश में कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा निधि का प्रबंधन करता है। पिछले महीने के अंशदान के मुताबिक इसमें छह करोड़ से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं।कंपनी ने नहीं जमा किया पीएफ तो EPFO देगा कर्मचारियों को सूचनासब सेट है, 12 लाख दो और रेलवे में जॉब लो, पटना में चल रहा जॉब के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ाचीन की इस कंपनी में इंक्रीमेंट से पहले कर्मचारियों को सरेआम खाने पड़े थप्पड़, हम आप तो खुशनसीब ही कहलाएंगे!

Posted By: Satyendra Kumar Singh