भारतीय रेल मंगलवार को आठ ट्रेनें चलाएगा - तीन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ बेंगलुरु और बिलासपुर और एक-एक हावड़ा राजेंद्र नगर पटना बेंगलुरु मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से चलेगी जो दिल्ली तक जाएगी। बता दें कि 80000 से अधिक यात्रियों ने विशेष ट्रेनों में 16 करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बुक किए हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई) भारतीय रेल ने मंगलवार को कहा कि 80,000 से अधिक यात्रियों ने विशेष ट्रेनों में 16 करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बुक किए हैं। बता दें कि इस तरह की पहली ट्रेन मध्य प्रदेश के बिलासपुर के लिए नई दिल्ली स्टेशन से निकलने वाली है। इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग सोमवार शाम 6 बजे शुरू हुई। रेलवे ने कहा कि अगले सात दिनों के लिए विशेष ट्रेनों में 16.15 करोड़ रुपये की 45,533 बुकिंग (पीएनआर) दर्ज की गई हैं, लगभग 82,317 यात्री इन बुकिंग पर यात्रा करेंगे। रेलवे ने सोमवार को 15 विशेष ट्रेनों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए, जो मंगलवार से संचालित की जाएंगी। गाइडलाइन में कहा गया है कि यात्रियों को अपना भोजन और लिनन लेकर सफर करना होगा और स्वास्थ्य जांच के लिए प्रस्थान से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशनों पर पहुंचना होगा।

आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य

मंगलवार को, रेलवे ने कहा कि यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टॉल करना अनिवार्य है। रेलवे मंगलवार को आठ ट्रेनें चलाएगा - तीन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, बेंगलुरु और बिलासपुर, और एक-एक हावड़ा, राजेंद्र नगर (पटना), बेंगलुरु, मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से चलेगी, जो दिल्ली तक जाएगी। इन विशेष ट्रेनों में केवल वातानुकूलित कोच होंगे। चूंकि देश भर में चल रहे लॉकडाउन के बीच ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, केवल कन्फर्म किए गए ई-टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। इन ट्रेनों का किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होगा और यात्री सात दिन पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे ने कहा कि हालांकि, कोई आरएसी, वेटिंग टिकट या टिकट-चेकिंग कर्मचारियों द्वारा ऑन-बोर्ड बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Posted By: Mukul Kumar