देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए 'प्रिकाॅशन डोज' देने की शुरुआत हो चुकी। सोमवार को पहले दिन व नौ लाख से अधिक लोगों को यह डोज दी गई है। देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की कुल 152 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश भर में सोमवार से शुरू हुए स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक व्यक्तियों को कोवड वैक्सीन का 'प्रिकाॅशन डोज' देने का अभियान शुरू हुआ है। यह वैक्सीन का थर्ड डोज होगा। इस संबध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा, 'प्रिकाॅशनरी डोज' की कैटेगरी में आने वालों में पहले दिन करीब 9 लाख से अधिक लोगों को थर्ड डोज वैक्सीन लगाई गई है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, "देश भर में स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ उम्र के लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर 'एहतियाती खुराक' देने का कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है।"एक करोड़ से अधिक रिमाइंड मैसेज भेजे


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उसी ट्वीट में यह भी कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के आधार पर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।" CoWIN पोर्टल ने पहले दिन लाभार्थियों को 'प्रिकाॅशनरी डोज' प्राप्त करने के लिए एक करोड़ से अधिक रिमाइंड मैसेज भेजे। ऑनलाइन बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई

CoWIN पोर्टल से खुराक के लिए नियुक्तियों की ऑनलाइन बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई थी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि 'प्रिकाॅशनरी डोज' के लिए नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही। कुल मिलाकर कल सोमवार को 82 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक के साथ भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 152.78 करोड़ को पार कर गया है।

Posted By: Shweta Mishra