-हेलमेट और ओवर स्पीड के कारण सबसे ज्यादा हुई मौत

-ट्रैफिक पुलिस के सख्ती न करने से लोग नहीं करते रूल्स फॉलो

बरेली। टै्रफिक रूल्स की अनदेखी जान पर भारी पड़ रही है। टै्रफिक पुलिस की हीलहवाली से लोग रूल्स की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं और इसका खामियाजा उनको अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक शहर में करीब 238 लोगों की हादसे में जान चली गई। इनमें ज्यादातर लोगों की मौत ओवर स्पीड और हेल्मेट न लगाने की वजह से हुई। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी अभियान चलाकर सिर्फ खानापूरी करती है। जिससे कुछ दिन तो लोग फॉलो करते दिखते है, लेकिन अभियान खत्म होने के बाद लोग वापस पुराने ढर्रे पर आ जाते हैं।

एक नजर में एक्सीडेंट

रीजन इ तनी गई जानें

ओवर स्पीड 179

हेलमेट 27

सीट बेल्ट 8

रॉन्ग साइड 5

ड्रिंक एंड ड्राइव 6

सड़क पर गड्ढे 2

मोबाइल यूज 4

इस रूट पर ज्यादा एक्सीडेंट

आरटीओ ने एक्सीडेंट की वजह के साथ-साथ रूट भी चिह्नित किए है., जहां सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं। अफसरों के मुताबिक बरेली से मीरगंज रोड पर सबसे ज्यादा एक्सीडेंट हुए हैं।

रूल्स तोड़ने में बरेलियंस आगे

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में बरेलियंस आगे हैं। यह हम नहीं बल्कि ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं। तीन माह में डिस्ट्रिक में 51 हजार लोगों का बिना हेलमेट चालान किया गया, जबकि सीट बेल्ट न लगाने के कारण तीन हजार 416 और मोबाइल से बात करते हुए गाड़ी चलाने पर 1023 लोगों के चालान किया गया। इसके बाद भी ज्यादातर बरेलियंस ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए दिखाई देते हैं।

तीन माह में इतनों पर कार्रवाई

चालान मई जून जुलाई

हेलमेट- 3081 19372 29221

सीट बेल्ट 336 819 2261

मोबाइल -124 448 451

ट्रैफिक पुलिस करती खानापूरी

ट्रैफिक पुलिस रूल्स फॅालो न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सिर्फ खानापूरी करती है। महीने में सिर्फ एक दो बार ही अभियान चलाया जाता है जिससे लोग सिर्फ उसी टाइम रूल्स फॉलो करते दिखते हैं। इसके बाद सब बेखौफ होकर रूल्स की धज्जियां उड़ाते हैं।

पुलिस भी पीछे नहीं

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस भी कम नहीं है। वे भी धड़ल्ले से ट्रैफिक रूल्स तोड़ते दिखाई पड़ते हैं। रूल्स तोड़ने पर टै्रफिक पुलिस ने अभी हाल ही में 307 पुलिस कर्मियों के चालान किए।

पुलिस के इतने चालान

अप्रैल 35

मई 57

जून 76

जुलाई 117

अगस्त 28

वर्जन

जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अभियान चलाया जाता है। पहले से स्थिति में सुधार हुई है। ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करने वाले पुलिस कर्मियों का भी चालान किया जा रहा है। अब 75 परसेंट वाहन सवार हेलमेट लगाकर चल रहे हैं।

-सुभाष चंद्र गंगवार एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive