ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन[एमआईएम] के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसका वीडियो यू-ट्यूब और फेसबुक पर उपलब्ध है.


प्रधानमंत्री और किसी खास समुदाय के खिलाफ़ बोला वीडियो में ओवैसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है.उन्होंने किसी खास समुदाय विशेष के खिलाफ भी अपशब्द कहे. पिछले साल जनवरी में ओवैसी के भाई व विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था.लोकसभा में बहुमत मिलने को कोसा
असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भड़काऊ भाषण दिया था. भाषण में ओवैसी ने गुजरात दंगों को लेकर मोदी की ओर से गई टिप्पणी का जिक्र किया जिसमें मोदी ने एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा था कि जब आपकी कार के नीचे कोई कुत्ते का बच्चा आ जाता है तो आपको दुख होता है. ओवैसी ने मोदी की इसी टिप्पणी को समुदाय विशेष को भड़काने के लिए इस्तेमाल किया.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari