ALLAHABAD: याकूब मेमन से हमदर्दी दिखाने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और सांसद असदउद्दीन ओवैसी फंस गए हैं। सलमान और ओवैसी के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने देशद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। अधिवक्ता सुशील कुमार मिश्रा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती की अदालत ने सलमान खान और हैदराबाद के सांसद ओवैसी के खिलाफ देश को धर्म के आधार पर बांटने और देशद्रोह के आरोप में परिवाद पंजीकृत किया। मामले की अगली सुनवाई ख्8 जुलाई को होगी।

याची के अधिवक्ता अंबिकेश्वर मिश्र ने कोर्ट को बताया कि क्99फ् में मुंबई में श्रृंखलाबद्ध बम धमाके हुए थे। इसमें ख्भ्7 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। मामले में दोषी पाये गए याकूब मेनन को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। सलमान खान फिल्म अभिनेता के साथ ही सजायाफ्ता भी हैं। सलमान ने देशद्रोही याकूब के पक्ष में ट्वीट किया कि याकूब निर्दोष हैं। फांसी देने से इंसानियत खत्म हो जाएगी। यदि भारत देश में हिम्मत है तो याकूब के भाई टाइगर मेमन को पकड़कर लाए। इसी तरह हैदराबाद से एमआईएम के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने भी याकूब मेमन को निर्दोष बताते हुए कहा कि न्यायपालिका धर्म के आधार पर फांसी दे रही है। अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की तिथि ख्8 जुलाई मुकर्रर की है।

Posted By: Inextlive