फ्रांस के एक फोटोग्राफर ने एक उल्‍लू की अनोखी तस्‍वीर खींची है। इस तस्‍वीर में उल्‍ली ने अपनी गर्दन को 180 डिग्री के एंगल पर घुमाया है। फोटोग्रफर ने उल्‍लू की गर्दन घूमी हुई तस्‍वीर ली और फिर उसकी गर्दन घुमाते हुए एक तस्‍वीर ली। यह उल्‍लू छोटे कान का था।


एलेन ने खीची उल्लू की अनोखी तस्वीरफ्रांस के एक वन्यजीव फोटोग्राफर एलेन बेल्थाजार्ड ने फ्रांस के दलदलीय इलाके में एक उल्लू की अनोखी तस्वीर ली है। छोटी कान के यह उल्लू अपनी गर्दन को घुमा सकते है। एलेन ने बताया कि छोटे कान वाले उल्लू हर वर्ष उनके शहर में आते हैं। वह हमेशा उनका निरीक्षण करना चाहते हैं। एलेन कहते हैं कि छोटे कान वाले उल्लू के सिर बहुत ही अद्धभुत होते हैं। 270 डिग्री तक घुमा सकते है सिरपक्षियों में उनकी स्पिन के सहारे वह अपनी गर्दन को 270 डिग्री तक घुमा सकते हैं। ये छोटे कान वाले उल्लू दलदली इलाकों में शिकार करते हैं। इस प्रजाति के उल्लू का लैटिन नाम एसियो फ्लेमेमस होता है। यह उत्तरी इंग्लैंड और स्काटॅलैंड में मुख्य रूप से पाए जाते हैं। आम तौर पर यह तटीय दलदली और झीलों के इलाके में रहते हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra