सरकारी अस्‍पतालों में अक्‍सर ही लापरवाही की खबरें सामने आती रहती हैं। अभी हाल ही में देश की राजधानी लखनऊ में एमआरआइ मशीन में प‍िस्‍टल च‍िपकने वाली घटना हुई थी। इसके बाद अब कानपुर में एलएलआर में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। ऐसे में इन अस्पतालों के पैथालॉजी सेंटर में होने वाली लापरवाही साफ सामने आ रही है। ऐसे में लगता है क‍ि क्‍या इन अस्‍पतालों की इन पैथोलॉजी में इंसानों की जगह आक्सीजन स‍िलेंडर व प‍िस्‍टल की स्‍कैन‍िंग की जा रही है...


अफरातफरी मच गईराममनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के सुरक्षा कर्मी की पिस्टल एमआरआइ मशीन में चिपकने की घटना के बाद भी पैथालॉजी सेंटरों ने सबक नहीं लिया। नतीजा यह हुआ कि एलएलआर (हैलट) अस्पताल परिसर स्थित लाइफ लाइन स्पाइरल सिटी स्कैन सेंटर में लापरवाही के चलते शुक्रवार रात सिटी स्कैन के दौरान 55 वर्षीय मरीज महेंद्र तिवारी आक्सीजन सिलेंडर के साथ एमआरआइ कक्ष में चले गए। आक्सीजन सिलेंडर के फुल पावर मैग्नेट रेंज में आते ही मशीन ने उसे खींच लिया और तेज धमाके साथ मशीन बंद होने से अफरातफरी मच गई। पहले भी हो चुकी लापरवाही
इसी साल जून में खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी हरदोई में एक कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान वह यहां पर बेहोश हो गए। ऐसे में उन्हें स्थानीय डॉक्टरों की सलाह के बाद शाम के समय लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया था। इस दौरान मंत्रीजी का सुरक्षा गार्ड एमआरआई रूम में बंदूक लेकर घुस गया। ऐसे में मशीन में लगे चुंबक ने बंदूक को खींच लिया। इतना ही नहीं तेज आवाज के साथ मशीन बंद हो गई। इस दौरान वहां पर अफरातफरी मच गई थी।


उपराष्ट्रपति बनने के बाद वैंकेया नायडू 28 दिन में चले थे दुबले होने, जो हुआ उससे आप भी हो जाएं एलर्ट

Posted By: Shweta Mishra